भोपाल,28 जुलाई एएनएस । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह अस्पताल में अपने कपड़े खुद धुल रहे हैं। इससे उनके हाथों को भी फायदा हुआ है। शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि उनके हाथ का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था। सीएम चौहान ने कहा कि उनकी सर्जरी के बाद, वह अपनी मुट्ठी बंद करने में सक्षम नहीं थे और फिजियोथेरेपी भी बहुत मदद नहीं करती थी, लेकिन नियमित रूप से कपड़े धोने से उनके हाथों को फायदा पहुंचा है।
वहीं, शिवराज ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण का पता यदि शुरुआत में ही चल जाए तो यह लाइलाज बीमारी नहीं है और सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार की तरह ही है। चौहान ने अस्पताल के बिस्तर से प्रदेश की पहली ऑनलाइन कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्रिपरिषद के सहयोगियों से अपने अनुभव साझा किए।