बहराइच,28 जुलाई एएनएस । यूपी के बहराइच जिले में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष को घर के बरामदे में सोते समय कल देर रात गोली मार दी गई । घायलावस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने मौके पर फील्ड यूनिट के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।