रांची, 29जुलाई एएनएस) झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या 94 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक 760 मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9563 हो गयी।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में चार और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 तक पहुंच गयी है।
इसके अनुसार राज्य के 9563 संक्रमितों में से 3984 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 5485 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।