सिवनी,20 जनवरी (ए) । मध्य प्रदेश के सिवनी से एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां पर बंदर फुटपाथ पर सब्जी की दुकान पर बैठा है। यह देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सब्जी की दुकान खुद बंदर ही चला रहा है। जिसने भी इस नजारे को देखा वो हैरान रह गया। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दुकान पर बंदर आराम से बैठा है और उठा-उठाकर सब्जी खा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बंदरों की तादात काफी ज्यादा है। जिसकी वजह से मौका देखकर बंदर यहां पर उटपटांग हरकत करते रहते हैं। दुकानदार थोड़ी देर के लिए उठा और मौका देकर बंदर उसकी जगह बैठ गया। यह वीडियो 17 जनवरी का बताया जा रहा है, मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है और लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां पर लोग बंदरों से काफी परेशान है कई बार वन विभाग से भी इस मामले की शिकायत की गई है। वहीं एक दुकानदार ने बताया कि फल सब्जियों को बंदर से बचाकर रखना पड़ा है। वो अकसर सब्जी या फल उठाकर यहां से भाग जाते हैं। जिसकी वजह से ग्राहकों को डर सताता रहता है।