देहरादून, 21 जनवरी (ए) धर्म संसद घृणा भाषण मामले के आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी तथा यति नरसिंहानंद की जमानत याचिकाएं हरिद्वार की दो अलग-अलग अदालतों ने खारिज कर दी है ।
त्यागी की जमानत याचिका अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने खारिज की वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी नरसिंहानंद की याचिका मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नामंजूर कर दी ।
दोनों अदालतों ने मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को वर्चुअल तरीके से की ।
हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर के बीच हुई धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काउ और घृणा भाषण देने के आरोपी त्यागी और नरसिंहानंद दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में रोशनाबाद जेल में बंद हैं ।