इस शख्स ने की 8 शादियां, हैरान करने वाली वजह आई सामने

राष्ट्रीय
Spread the love

आपने कई लोगों को ये कहते सुना होगा कि तुम दूसरी शादी क्यों नहीं कर लेते, इसपर उनका जवाब होता है कि एक ही नहीं संभल रही है तो दूसरी कैसे संभालेंगे। हालांकि कई लोग 2-3 शादियां करते भी हैं, लेकिन शायद ही वे सभी एकसाथ, हंसी-खुशी से रह पाते हैं। लेकिन थाईलैंड (Thailand) में एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी 1-2 नहीं बल्कि 8 पत्नियां हैं और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सभी एकसाथ, एक ही घर में हंसी-खुशी से रहते हैं। इस शख्स का नाम ऑन्ग डैम सोरोट (Ong Dam Sorot) है। उन्होंने इतनी शादियां की हैं कि अक्सर सोशल मीडिया पर उनके चर्चे होते रहते हैं। Oddity Central नामक वेबसाइट के मुताबिक, ऑन्ग डैम पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट (Tattoo Artist) हैं। वह अपनी 8 पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं। खास बात ये है कि सभी पत्नियां उनसे बहुत प्यार करती हैं और सभी आपस में भी काफी मिलनसार हैं। उनके बीच कभी किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा नहीं होता है। ऑन्ग अपनी पत्नियों से पहली बार कब और कैसे मिले, उनके बीच कैसे प्यार हुआ और फिर शादी, इसकी कहानी बड़ी ही मजेदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पहली पत्नी का नाम नॉन्ग स्प्राइट है। वह अपने एक दोस्त की शादी में उनसे मिले थे और पहली ही नजर में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर बाद में उन्होंने शादी कर ली। वहीं, अपनी दूसरी पत्नी नॉन्ग एल से वह पहली बार एक मार्केट में मिले थे, जबकि तीसरी पत्नी नॉन्ग नैन से उनकी मुलाकात एक अस्पताल में हुई थी। फिर चौथी पत्नी से वह इंस्टाग्राम पर, पांचवीं से फेसबुक पर और छठी से टिकटॉक पर मिले थे और ये मिलन बाद में प्यार में बदल गया और शादी में। ऑन्ग की सातवीं पत्नी नॉन्ग फिल्म की अगर बात करें तो वह एक बार अपनी मां के साथ मंदिर गए थे, तब उनसे मुलाकात हुई थी और फिर बात शादी तक पहुंच गई। वहीं, अपनी आठवीं पत्नी नॉन्ग माई से वह तब मिले थे, जब छुट्टियां बिताने के लिए अपनी सातों पत्नियों के साथ कहीं गए हुए थे। इस तरह उन्होंने अब तक कुल 8 शादियां की हैं। ऐसा नहीं है कि ऑन्ग काफी अमीर हैं, इसलिए उनकी सभी पत्नियां उनके साथ ही रहती हैं, बल्कि वे सभी छोटा-मोटा बिजनेस करती हैं और मिलजुल कर रहती हैं।