उप्र के कई इलाकों में हुई बारिश

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 30 जुलाई एएनएस) उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगह, कहीं कम तो कहीं मूसलाधार बारिश हुई ।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर वर्षा शारदानगर (खीरी) में दर्ज की गयी ।

विभाग के मुताबिक नकुर (सहारनपुर) में नौ सेंटीमीटर, ककराही (सिद्धार्थनगर) और नजीबाबाद (बिजनौर) में सात-सात, चंद्रदीपघाट में छह, करछना, कुंडा (प्रतापगढ़), सहारनपुर, धामपुर (बिजनौर) और पूरनपुर (पीलीभीत) में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश हुई ।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान लगाया कि राज्य में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी । कुछ जगह मूसलाधार बारिश हो सकती है ।