चेन्नई,30 मार्च (ए)। तमिलनाडु पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आज बुधवार को त्रिची जिले के आदि द्रविड़ कल्याण विभाग के डिप्टी कलेक्टर सरवनकुमार को 40 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा है । सरवनकुमार को पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब वह पैसे लेकर विल्लुपुरम होते हुए चेन्नई जाने की कोशिश कर रहा था। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को पहले सूचना मिली थी कि आदि द्रविड़ कल्याण विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए रिश्वत ली जा रही है। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि विल्लुपुरम के रास्ते चेन्नई ले जाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर, आदि द्रविड़ कल्याण विभाग के डिप्टी कलेक्टर के वाहन को रोका गया, और 40 लाख रुपये नकद मिले। डीवीएसी अधिकारियों ने नकदी जब्त कर डिप्टी कलेक्टर सरवनकुमार और कार के चालक को हिरासत में ले लिया।