जयपुर, एक अगस्त एएनएस) राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी।
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में पाली के रोहट एवं बीकानेर में पूगल में छह छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा उदयपुर, भीलवाड़ा, जालोर एवं चित्तौड़गढ़ में कई जगह पांच सेंटीमीटर तक बारिश हुई।
राजधानी जयपुर के अनेक इलाकों में शनिवार दोपहर बाद बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का दौर अभी बना रहेगा और आगामी चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।