महिला अपराध से सम्बन्धित दो दुराचारी पहुंचे कारागार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,07 मई (ए)। भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने महिला अपराध से सम्बन्धित दो अलग अलग मुकदमों से सम्बन्धित दो अभियुक्तों की गिरफ्तार कर उन्हें हवालात की सैर करायी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति के दृष्टिगत महिला अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बलवन्त यादव मय फोर्स के शनिवार को सुबह समय 05.30 बजे रामवन नहर पुलिया से पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू कुमार पुत्र धर्मदेव राम निवासी ग्राम गोड़िहरा थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि श्रीमती बुच्ची देवी पत्नी राजदेव राम ग्राम गोड़िहरा थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर ने छह मई को थाने पर तहरीर दिया था कि उसके गांव का ही लड़का गोलू कुमार पुत्र धर्मदेव राम द्वारा उसके घर मे घुसकर उसकी लड़की के साथ छेड़खानी किया तथा घरवालों द्वारा विरोध करने पर घरवालों को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया था। आवेदिका ने यह भी बताया कि गोलू कुमार द्वारा पहले भी कई बार उसकी लड़की का पीछा कर उसके साथ छेड़खानी कर चुका है।
इसी तरह उपनिरीक्षक हीरामणि यादव ने मय फोर्स शनिवार की सुबह मोलनापुर तालगाँव पुल से, दुराचार व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू राजभर पुत्र स्व. मीरू राजभर निवासी ग्राम पहाडपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गत सात अप्रैल को श्रीमती सुदामी देवी पत्नी संजय राजभर निवासी ग्राम बिजहरी थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर ने अभियोग दर्ज कराया था कि उसकी लड़की को गोलू राजभर पुत्र स्व. मीरू राजभर निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना सादात जनपद गाजीपुर, अपने साथ भगा ले गया है। सुरागरसी में लगी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अपहृता को छह मई को जखनियाँ दक्षिणी रेलवे क्रासिंग से बरामद कर लिया। पूछताछ पर अपहृता ने बताया कि अभियुक्त गोलू राजभर ने उसे उसके स्कूल के गेट से यह कहकर ले गया था कि उसे उसकी माँ ने उसे लेने के लिए भेजा है। स्कूल से उसे मऊ और फिर वहाँ से गुजरात ले गया था और उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखा और उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया था। जब पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के लिए उसकी खोजबीन की जाने लगी तो वह अपहृता को गुजरात से लाकर वाराणसी छोड़ दिया। गिरफ्तारी के डर से आज वह पीड़िता के घरवालों से मिलकर सुलह समझौता करने के लिए पीड़िता के घर जा रहा कि मोलनापुर तालगाँव पुल से गिरफ्तार कर लिया गया।

………………

चोरी की तीन बाइक, अवैध असलहे व बैटरी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाईकिल, एक बैटरी व एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद किया।
बताया गया कि दिनांक 06 मई 2022 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह आरक्षीगण चन्दन पासवान, नीरज कुमार यादव के साथ देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में अदिलाबाद चौराहे पर पहुँचे। वहाँ पर पहले से उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराही मुख्य आरक्षी हरिमाधव पाण्डेय,आरक्षी रामसागर व प्रभाकर मिश्र के साथ मौजूद थे। वहीं मुखबीर द्वारा बताया गया कि महादेवा मन्दिर के समीप बने रामचबूतरा पर दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं।उनके पास चोरी की दो मोटरसाईकिल है, जिसे बेचने हेतु किसी को बुलाये हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर मोटरसाईकिलों के साथ दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। मोटरसाईकिल एम एच 05 डीटी 2192 पर बैठा व्यक्ति विकाश यादव पुत्र श्रीराम सिंह यादव निवासी बसाउ का पुरा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर तथा मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर यूपी 61 एजे 6948 पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नीरज पटेल पुत्र कन्हैया पटेल निवासी बैजलपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर बताया।
दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन मोटरसाईकिल – मोटर साइकिल नं0 यूपी 60 वाई 4114 वाहन स्वामी का नाम राजेश यादव पुत्र शिवबचन यादव नि0 वन्धैता थाना फेफना बलिया। (उपरोक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना फेफना पर मुकदमा पंजीकृत है।) दूसरी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर यूपी 61एजे6948 वाहन स्वामी इश्वचन्द्र यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी करमापुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर की रही तथा तिसरी मोटर साइकिल न0 यूपी 61डी 9307 वाहन स्वामी का अरमान कुरेशी पुत्र तसउवर कुरेशी वार्ड नं0 9 यूसुफपुर दर्जी मुहल्ला गाजीपुर की रही। इसके साथ एक बैटरी व एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।