पानी से भरे गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो, 8 की मौत, 2 बाल बाल बचे

पूर्णिया बिहार
Spread the love


पूर्णिया, 11 जून (ए)। बिहार के पूर्णिया जिले में शनिवार को तड़के एक स्कॉर्पियो के पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण उस पर सवार 8 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि एक स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई जिसमें 10 लोग सवार थे। लोगों के मुताबिक गाड़ी में सवार दो लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकाल कर जान बचा ली लेकिन 8 लोगों की पानी में दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से 8 शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। घटना अनगढ़ ओपी क्षेत्र के कंजिया मध्य विद्यालय के पास बीती देर रात घटी। मौके पर भीड़ जुटी है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के शिकार सभी लोग किशनगंज जिले के महिनगांव पंचायत के नुनिया गांवके रहने वाले थे। वे स्कॉर्पियो में सवार होकर पूर्णिया के बायसी थाना इलाके के खबरा पंचायत के ताराबाड़ी गांव गए हुए थे। बायसी अनुमंडल की एसडीएम तौसी कुमारी से मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग बेटी का रिश्ता तयकरने आए थे। रास्ते में हुई दुर्घटना में 8 की मौत हो गई।