माध्यमिक शिक्षा: कई डीआईओएस समेत 85 अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,01जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 85 शिक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) भी शामिल हैं। लखनऊ के डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह को लखीमपुर खीरी का डीआईओएस बना दिया गया है, जबकि अयोध्या के डीआईओएस राकेश कुमार पांडेय लखनऊ को डीआईओएस बनाया गया है। शासन ने डीआईओएस एवं समकक्ष स्तर के पांच अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात किए जाने के लिए अनापत्ति दे दी है, जबकि पांच अन्य अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर कर दिया है। इनमें मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार, सुधीर कुमार, धर्मेन्द्र वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, नंद कुमार, मुनेश कुमार, डॉ. ओपी राय, प्रतिमा मिश्रा व हरबंश सिंह शामिल हैं। 
आदेश के अनुसार रविंद्र सिंह प्रथम को डीआईओएस कुशीनगर, रमेश सिंह को प्रभारी डीआईओएस बलिया, अमरनाथ पटेल को डीआईओएस मिर्जापुर, राजेश श्रीवास को डीआईओएस गाजियाबाद, पीएन सिंह को डीआईओएस प्रयागराज, रतन सिंह को डीआईओएस हमीरपुर, अशोक नाथ तिवारी को डीआईओएस गाजीपुर, सोमारू प्रधान को डीआईओएस बरेली, सत्येन्द्र कुमार को डीआईओएस सुलतानपुर, विष्णु प्रताप सिंह को डीआईओएस अमरोहा, रामाज्ञा कुमार को डीआईओएस बिजनौर, राजेश कुमार सिंह को डीआईओएस मेरठ, गिरजेश कुमार चौधरी को डीआईओएस पीलीभीत तथा ओम प्रकाश को डीआईओएस झांसी बनाया गया है। इसके साथ ही मनमोहन शर्मा को डीआईओएस संतकबीनगर, गिरीश कुमार सिंह को डीआईओएस वाराणसी, विनोद कुमार राय को डीआईओएस देवरिया, देवेन्द्र गुप्ता को डीआईओएस मऊ, राजेन्द्र प्रसाद यादव प्रथम को डीआईओएस सोनभद्र, रविशंकर को डीआईओएस उन्नाव, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को डीआईओएस अयोध्या, शेर सिंह वरुण को डीआईओएस ललितपुर, जय प्रताप सिंह को डीआईओएस अलीगढ़ तथा भाष्कर मिश्र को प्रभारी डीआईओएस मथुरा के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा मथुरा के डीआईओएस राजेन्द्र सिंह को एडी शिविर कार्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ, ललितपुर के डीआईओएस राम शंकर को एडी (खेल) शिविर कार्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ तथा डीआईओएस झांसी कोमल यादव को अपर सचिव (शोध) माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बनाया गया है।
कानपुर व आगरा के जेडी बदले
अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज अंजना गोयल को सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज, संयुक्त शिक्षा निदेशक (अर्थ) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज महेन्द्र देव को प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर कृष्ण कुमार गुप्ता को प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मनोज कुमार द्विवेदी को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर, प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मुकेश चंद्र अग्रवल को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती, सहायक निदेशक (सेवाएं) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज राम शरण सिंह को संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ तथा संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सांत्वना तिवारी को विशेष कार्याधिकारी पुस्तकालय प्रकोष्ठ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर के पद पर भेजा गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सह विद्यालय निरीक्षक तथा सहायक उप शिक्षा निदेशक स्तर के 25 विभागीय अधिकारियों का भी तबादला कर दिया ।