लखनऊ, 09 अगस्त (ए)। बिहार में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा है। अखिलेश ने बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने को बढ़िया शुरुआत कहा है। अखिलेश ने कहा कि ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ के नारे वाले दिन बिहार से ‘बीजेपी भगाओ’ का नारा आया। यह अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियां और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी। अभी तक बीजेपी सरकारों को तोड़ती रही है। विधायकों को खरीद कर सरकारें बनाती रही है। बिहार के लोगों ने बीजेपी को बड़ा सबक सिखाया है। चुनी हुई सरकार को तोड़ने वाली बीजेपी को उसी के अंदाज में बिहार से जवाब मिला है।
