बरेली, 07 अगस्त एएनएस । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे अचानक बरेली पहुंचे । वे अपने काफिले के साथ सीधे बरेली के कमिश्नरी ऑफिस के लिए निकले। यहां वह अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं । गौरतलब है कि बरेली में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर सीएम योगी शहर में स्थिति का जायजा लेने आए हैं। वह स्वास्थ्य विभाग और जिले के बड़े अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक की।