संसद के मॉनसून सत्र का हुआ सत्रावसान

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (ए) संसद के मॉनसून सत्र का सत्रावसान कर दिया गया है। यह सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था और आठ अगस्त को समाप्त हुआ।

लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अलग-अलग बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने 17 अगस्त को मॉनसून सत्र का सत्रावसान किया।

मॉनसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई को हुई थी और दोनों सदनों में कार्यवाही 12 अगस्त की निर्धारित तारीख से चार दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी थी। इस दौरान लोकसभा में मात्र 48 प्रतिशत कामकाज हुआ वहीं राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण 47 घंटे का कामकाज बाधित हुआ।