गाजीपुर। झारखण्ड में हुई लूट व हत्या की बड़ी घटना का पर्दाफाश करते हुए गाजीपुर पुलिस ने तीन हत्यारोपियों/लूटेरों के साथ लूट की ट्रक व उसपर लदा हुआ 16 लाख रुपए मूल्य का लोहे का सरिया बरामद किया है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए मंगलवार को रात में की जा रही थी।
उसी क्रम में रात समय करीब 08:30 बजे थानाध्यक्ष गहमर द्वारा भदौरा के पास मय हमराही कर्मचारीगण के बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक बैरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे भाग निकली। इस पर थानाध्यक्ष गहमर द्वारा अपने वाहन से उक्त ट्रक का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। मेदनीपुर के पास एसओजी टीम व सुहवल पुलिस के द्वारा भी संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी। गहमर पुलिस, एसओजी टीम व सुहवल पुलिस द्वारा मेदनीपुर के पास ट्रक की घेराबंदी की गई। ट्रक में तीन व्यक्ति सवार थे। ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायर किया तो पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में ड्राइविंग करने वाले बदमाश विश्वजीत कुमार पुत्र विजय नारायण निवासी हाजीपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर उ0 प्र0, के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। ट्रक पर बैठे अन्य दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। लूट का ट्रक वाहन जेएच 05 वी 9891 तथा उक्त ट्रक पर लदे हुए 20,000 किलो लोहे की सरिया बरामद की गई है जिसकी बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
छानबीन से ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक झारखण्ड के सरायकेला से लोड होकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ था। जहां मार्ग में ही मंडार थाना जनपद रांची में ही ट्रक के मूल चालक की हत्या बदमाशों द्वारा कर दी गई। शव बरामदगी मंडार थाने की पुलिस द्वारा किए जाते हुए हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। ट्रक मालिक से संपर्क टूट जाने से ट्रक मालिक विजय कुमार सिंह द्वारा चोरी की आशंका के आधार पर ट्रक के मूल चालक केतन यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी जल्लापुर जनपद अंबेडकरनगर उ0 प्र0 के विरुद्ध आदित्यपुर थाना जनपद रांची में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। आगे जांच से यह भी पाया गया कि लूटी गई ट्रक का मूल नंबर जेएच 05 वी 9291 को बदलकर बदमाश इसे गाजीपुर के रास्ते ले जाकर ट्रक व लदे हुए माल 20,000 किलोग्राम लोहे के सरिए को कहीं बेचने की फिराक में थे।
पूछताछ व जांच के आधार पर मुठभेड़ में घायल बदमाश के दो साथियों मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम अतरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर तथा दीपक पुत्र चन्द्रमा राम निवासी कुतुबपुर थाना गहमर जनपद गाजीपुर, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गहमर में मुकदमा बनाम गिरफ्तार विश्वजीत उर्फ भोला पुत्र विजय नारायण ग्राम हाजीपुर थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर (इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर पुलिस हिरासत) तथा मौके से फरार दिलीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम रउआपार थाना अतरौलियाँ जनपद आजमगढ़़, श्रवण उर्फ छोटू यादव पुत्र रामजी यादव ग्राम शाहपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ और
मनीष पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय ग्राम उत्तरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर, दीपक कुमार, अजय कुमार सिंह, चन्दन राय व मनीष राय पुत्रगण अज्ञात पता अज्ञात पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के उपरोक्त पंजीकृत अपराधों के अलावा अन्य अपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है।