खंडवा,22सितम्बर (ए) मध्य प्रदेश के खंडवा में 52 साल का एक व्यापारी न्यूड वीडियो कॉल के चक्कर में बुरी तरह फंस गया. उनसे गिरोह ने पैसे भी ऐंठ लिए. हैरानी की बात ये है कि जो शख्स न्यूड वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल के शिकार हुआ वो सोशल मीडिया पर लोगों को ब्रह्मचर्य का उपदेश देते थे. ब्लैकमेल होने वाले कारोबारी लोगों को ब्रह्मचर्य का महत्व बताया करते थे लेकिन वो खुद अश्लील वीडियो कॉल के चक्कर में पड़ गए. अपनी अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल खंडवा के सिन्धी कॉलोनी में रहने वाले एक 52 साल के अविवाहित व्यापारी को रात में किसी अज्ञात महिला ने वाट्सएप पर वीडियो कॉल किया. पहले उसने कुछ अश्लील दृश्य दिखाए और फिर उन्हें भी कपड़े उतारने को कहा. रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी भी महिला के कहे अनुसार करने लगे. इसके बाद कारोबारी के ही अश्लील वीडियो को उनके व्हाट्सऐप पर भेजकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो गया. ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने उनसे ऑनलाइन पांच हजार रूपये ले लिए और फिर पांच हजार रुपये की मांग की गई. इसके बाद महिला ने ऑडियो मैसेज भेजकर कारोबारी से फिर पैसों की मांग की. ऑडियो मैसेज में धमकाया गया कि पेमेंट भेजो नहीं तो यूट्यूब पर आपका वीडियो अपलोड कर वायरल कर देंगे. पेमेंट नहीं देने पर वीडियो यूट्यूब पर वायरल कर दिया गया. पीड़ित कारोबारी ने बताया कि इसके दूसरे दिन दिल्ली से क्राइम ब्रांच के नाम पर एक फर्जी कॉल आया जिसमें उन्हें यूट्यूब से वीडियो हटाने के लिए 15 हजार रूपये देने को कहा गया. इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की. व्यापारी ने यह भी कहा कि वह खुद फेसबुक और वाट्सएप के जरिए लोगों को ब्रह्मचर्य का महत्त्व समझाते हैं और खुद ही कैसे फंस गए समझ में नहीं आ रहा है. ब्लैकमेलिंग के शिकार हुए कारोबारी ने बताया कि उसके खाते से पैसे भी लूट लिए गए और समाज में इज़्ज़त भी नहीं रही. उन्होंने कहा, ‘अब वो इस तरह के गिरोह पर कड़ी कार्रवाई चाहते हैं ताकि अन्य लोग उनका शिकार बनने से बच सकें.’ वहीं इस साइबर क्राइम को लेकर खंडवा जिले के एसपी विवेक सिंह ने कहा, ‘यह मामला हमारी जानकारी में आया है, इस तरह के मामले न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में चल रहे हैं. अज्ञात नंबर से फेसबुक से आपसे कॉन्टेक्ट किया जायेगा. अज्ञात नंबर से आपके नंबर पर डायरेक्ट वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.