लखनऊ, 09 अगस्त एएनएस। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में रविवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के एक आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस के अनुसार एक इनामी रहे हनुमान पांडेय से यूपी एसटीएफ की लखनऊ के सरोजनीनगर में मुठभेड़ हुई। यह बदमाश मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था। पुलिस ने बताया कि मऊ जनपद के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था।
बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद हनुमान पांडेय मुख्तार अंसारी के गैंग का बड़ा शूटर बन गया था. हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के गैंग डी-5 का सबसे सक्रिय सदस्य था। वह मुख्तार के साथ मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह समेत 2 लोगों की हत्या के मामले में भी आरोपी था।