मांड्या (कर्नाटक), सात अक्टूबर (ए) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोई ‘नए राहुल गांधी’ दिखाई नहीं दे रहे हैं, बल्कि यही ‘असली राहुल हैं’ और आज देश को ऐसे ही एक नेता की जरूरत है, जो अपने आप को सर्वज्ञानी, सर्वव्यापी और सर्वशक्तिमान नहीं समझे तथा जनता की बात को सुने।
