आतंकवादियों ने सड़क से किया मंत्री का अपहरण,मचा हडकंप

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद,08 अक्टूबर (ए)। पाकिस्तान की जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे आतंकवादियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पर नाकेबंदी की। इस सड़क की घेराबंदी कर आतंकियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया। डॉन अखबार में शनिवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया गया है. आतंकियों ने जिनकी रिहाई की मांग की है उन्होंने नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की भीषण हत्या की थी और वो डायमेर में अन्य आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. आतंकियों ने अपहरण के बाद एक वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें कि गिलगित बाल्टिस्तान के वरिष्ठ मंत्री अबैदुल्ला बेग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इस्लामाबाद से गिलगित जा रहे थे. तभी आतंकियों ने अपने सहयोगियों को जेल से रिहा करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सड़क को जाम कर दिया और उनका अपहरण कर लिया. वीडियो क्लिप में वित्त, उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्रालय के प्रभारी मंत्री को देखा जा सकता है. उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि इस्लामाबाद से गिलगित जाते समय उनका अपहरण कर लिया गया था।