दिल्ली में हल्की बारिश के बाद तापमान में आई कमी

राष्ट्रीय
Spread the love

 दिल्ली, 09 अगस्त । राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश होने से पारा कुछ नीचे गिरा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आईजीआई हवाई अड्डे, द्वारका, सफदरजंग, और बहादुरगढ़ सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, एक मिमी बारिश हुई है, रिज और लोधी रोड ने क्रमश: 7 और 1.6 मिमी वर्षा दर्ज की है।

मौसम विभाग ने बताया क बारिश से तापमान गिर कर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया है।

विभाग का कहना है कि दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मानसून उत्तर की तरफ बढ़ेगा और रविवार से बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि ‘इस दौरान अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम की तरफ हवाएं चलेंगी और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में पहुंचेंगी।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप एक या दो बार भारी बारिश के बाद दिल्ली में मध्यम बारिश होगी।’’

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में अच्छी-खासी बारिश होने की संभावना है। सफदरजंग वेधशाला में अगस्त में सामान्यत: 83.7 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, यानी कुल 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पालम और लोधी रोड के मौसम केंद्रों में इस महीने 40 फीसदी और 76 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।