इंदौर,09 नवम्बर (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो चौकानें वाली है। यहां युवक ने लौकी का जूस पीया। इसके बाद उसे उल्टी-दस्त होने लगी. बाद में उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसके हाथ में दर्द हो रहा था. फिर वो बाजार गया और लौकी खरीद कर लाया। यूट्यूब वीडियो देखकर उसने घर पर ही लौकी जूस तैयार किया और पीकर लेट गया था. बाद में उसकी तबीयत खराब हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र करौली नाम का युवक इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की स्वर्णिम बाग कॉलोनी में रहता था. पेशे से वो ड्राइविंग का काम करता था. उसके परिजनों ने बताया, ”बुधवार सुबह उसे बाएं हाथ में तेज दर्द शुरू हुआ. इसके बाद वो बाजार गया और वहां से लौकी खरीद कर लाया. घर आने के बाद धर्मेंद्र ने यूट्यूब पर लौकी का जूस बनाने की विधि देखी. जूस तैयार होने के बाद उसने पीया और जाकर लेट गया.” मृतक धर्मेंद्र के भाई मनीष ने आगे बताया, ”लेटने के बाद धर्मेंद्र को उल्टी-दस्त होने शुरू हो गए. फिर बहुत ही ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी. हम उसे पास के ही अस्पताल में लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.” युवक की मौत के बाद अस्पताल ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. डीसीपी विजयनगर संपत उपाध्याय ने कहा कि लौकी जूस पीने के युवक की तबीयत बिगड़ी थी और उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।jsr