रायपुर, 10 अगस्त (ए) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि कोंडागांव और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सेंदुरमेटा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।
सुंदरराज ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद दोनों जिलों के डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबलों के जवान सेंदुरमेटा गांव के जंगल में थे कि तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से एक नक्सली का शव, .303 बंदूक और अन्य सामान बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।