भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने के लिये कोविड एक बहाना : वेणुगोपाल

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, 27 दिसंबर (ए)। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को रोकने के बहाने के रूप में कोविड का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा को हर बीतते दिन के साथ मिल रहा लोगों का समर्थन बढ़ रहा है।.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हम भी इस देश के लोगों के स्वास्थ्य और कोविड की स्थिति के बारे में काफी चिंतित हैं। यह पूरा नाटक (कोविड प्रसार का) भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए रचा गया है।”.