अनूपपुर,18 जनवरी (ए)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े चोर एक घर में घुस गया। लेकिन वहां से निकल नहीं पाने के स्थिति में मकान की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देना लगा, इस दौरान दबंग चोर ने कुछ देर तक हंगामा किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चोर को पकड़कर पुलिस हवाले किया गया। आपने वो कहावत तो सुनी होगी एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी। इसी तरह एक मामला अनूपपुर जिले के वार्ड नं 11 अमरकंटक तिराहे से सामने आया है। जहां लवकुश गुप्ता उर्फ डब्बू के भरे पूरे मकान में दिनदहाड़े एक अज्ञात चोर घुस गया। लेकिन वह चोरी करने में असफल रहा है और उस घर मे कैद हो गया। घर से बाहर न निकल पाने की स्थिति में चोर घर की छत पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। खुद को छोड़ने की मांग को लेकर चोर छत में चढ़कर शोले फिल्म के वीरू की तरह छत की रेलिंग में लटक कर कूदने की धमकी देता रहा। घंटों मान मनौव्वल के बाद भी चोर अपनी मांग पर अड़ा रहा। जिसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।