अमेरिका के बाद अब कनाडा के आसमान (एयर स्पेस) एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा गया. इसे अमेरिका के फाइटर जेट ने मार गिराया है. इस घटना की जानकारी खुद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट आसमान में नजर आया, जिसे मार गिराने के आदेश मैंने दिया.’
ट्रूडो ने आगे कहा कि उन्होंने इस बारे में शनिवार की दोपहर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की थी. कनाडा की सेना अब फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के मलबे को हासिल कर उसका विश्लेषण करेगी।
अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑब्जेक्ट उत्तर पश्चिमी कनाडा के युकोन (Yukon) में देखा गया था. ट्रूडो का आदेश मिलने के बाद अमेरिका के F-22 ने उस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया. यह फाइटर जेट नॉर्थ अमेरिकन एयरो स्पेस डिफेंस कमांड का था. यह अमेरिका और कनाडा की जॉइंट कमांड है.
