मेदिनीनगर, 19 फरवरी (ए) झारखंड के हिंसा प्रभावित पलामू जिले में शांति की स्थिति को देखते हुए रविवार सुबह दस बजे से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
शिव बारात के लिए तोरण द्वार बनाने को लेकर लोगों के दो समूहों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट सेवा पलामू में गत 15 फरवरी से स्थगित थी ।.पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पलामू के पांकी में दो समूहों के बीच हुई झड़प के मद्देनजर गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया था ।
इस झड़प के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अबतक 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांकी में आज 12 शांति समिति की बैठक होगी। इस बैठक में जो भी निर्णय होंगे, उसी के अनुरूप निषेधाज्ञा में छूट/राहत दी जाएगी ।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पिछले 72 घंटे में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना पांकी से नहीं है, इसके बावजूद चौकसी में ढिलाई नहीं की गयी है ।
उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने पर ही धीरे धीरे धारा 144 में ढील दी जाएगी ।