एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को नगालैंड विधानसभा चुनाव में मिला बहुमत, 33 सीट जीतीं राष्ट्रीय March 2, 2023March 2, 2023Asia News ServiceSpread the loveकोहिमा, दो मार्च (ए) सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने बृहस्पतिवार को 33 सीट जीतकर 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।.