गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के तत्वाधान में गांधी पार्क आमघाट में अपराध निरोधक जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत, भव्य कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह रविवार की देर शाम संपन्न हुआ।
समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा की
अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र नाथ सिंह तथा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देते हुए लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया और आवश्यकता पड़ने पर शासन द्वारा जारी फोन नम्बरों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि प्रो हरिकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में अपराध निरोधन के क्षेत्र में कार्य करने हेतु समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां यह समिति अपराध रोकने में शासन प्रशासन की मदद करती है वहीं जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को अपराध से बचाव के गुर भी बताती है। अध्यक्ष डा उमेश शर्मा ने समिति द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि यह शासकीय समिति है जो बगैर किसी सरकारी आर्थिक सहयोग के, जन सहयोग से कार्य करती है। उन्होंने लोगों से अपराध से दूर रहने और साइबर अपराध से बचने की सलाह दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम में अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, पत्रकारों तथा समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मंचासीन कवियों ने कार्यक्रम में ऐसी शमां बांधी कि श्रोता देर रात तक उनकी कविताओं और गीतों पर झूमते रहे। प्रमुख कवियों में यशवन्त सिंह यश, कुमार प्रवीण, विजय कुमार मधुरेश,बालेश्वर विक्रम,हेमन्त निर्भिक,दिलीप चौहान बागी,
राकेश शर्मा तथा कवियित्रियों में रश्मि शाक्या,। ,पूजा राय, अनुश्री, यशोदा नैलवाल,उरुज फातिमा आदि कवियित्रियों ने अपनी रचनाओं से लोगों की वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम को को सफल बनाने में समिति के प्रांतीय सह सचिव मयंक सिंह, जोन सचिव ए.के राय, मिर्जापुर मंडल सचिव आनंद विश्वकर्मा, कुशीनगर सचिव राज सिंह, जौनपुर सचिव सर्वेश सिंह,अमरेश मिश्रा, हाथरस सचिव शुभम सहित अजय आनन्द,डा डीपी सिंह, अम्बरीष सिंह,श्री स्वीट्स,डा लाल पैथ लैब, माहेश्वरी स्वीट्स, सन एल ई डी,एस एम पैलेस, डा पूजा श्रीवास्तव, माया नायर, तृप्ति श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव अरुण कुमार व मिस नार्थ इंडिया जयति जैन ने संयुक्त रूप से किया।