नई दिल्ली,14 अगस्त (एएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए और 1,007 मौतें हुईं। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,61,191 जिसमें 6,61,595 सक्रिय मामले, 17,51,556 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 48,040 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय