भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,14 अप्रैल (ए)। राजधानी   दिल्ली के द्वारका इलाके में शुुक्रवार को भाजपा नेता की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में अभी दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि दिल्ली के द्वारका जिले में 2 बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता पर कई गोलियां चलाई जिससे वह घायल हो गये। बताया जाता है कि जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक़्त भाजपा नेता सुरेन्द्र मटियाला अपने दफ्तर में मौजूद थे । गोली लगने से गम्भीर हालात में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।  वारदात को बिंदापुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अंजाम दिया। सुरेंद्र भाजपा किसान मोर्चा नजफगढ़ जिले के प्रभारी थे।