नोएडा, 15 अगस्त (ए) नोएडा के थाना बीटा- दो क्षेत्र से लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले अमित कुमार ने शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना दी कि उनका आठ वर्षीय बेटा शुभम, चार वर्षीय बेटा अरमान तथा उनके पड़ोसी का बेटा अंशु (छह) रात करीब नौ बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे। उसके बाद वह घर नहीं आए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने तीनों बच्चे के अपहरण की सूचना दर्ज की तथा उनकी तलाश में जुट गई।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों बच्चों को बरामद कर लिया है। तीनों बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।