नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी राजौरी गार्डन पुलिस थाने में तैनात एक पुलिस निरीक्षक की ओर से यह रकम वसूल रहा था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।.
