मुंबई,16 अगस्त एएनएस। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 288 और मरीजों की मृत्यु के बाद रविवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंचा गई।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है। रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं।