प्रतापगढ़ (उप्र), 16 मई (ए) जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना इलाके के एक गांव में कथित रूप से कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआर गांव में सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात बढ़ई तनवीर (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा कि मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।.
