प्रयागराज,17 अगस्त एएनएस। मध्य प्रदेश के आगर मालवा से गिरफ़्तार किये गये यूपी के भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्र को नैनी सेंट्रल जेल से सोमवार को चित्रकूट जिला जेल ट्रांसफर कर दिया गया। डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर विजय मिश्र को पुलिस अभिरक्षा में नैनी जेल से चित्रकूट जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि रविवार शाम को ही भदोही से विजय मिश्र को नैनी जेल भेजा गया था। उन्हें नैनी जेल के अंदर बने पुराने महिला बैरक में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था।
भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने पिछले दिनों विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्र के खिलाफ आवास पर कब्जा, फर्म हड़पने, जान से मारने की धमकी देने और चेक पर जबरिया हस्ताक्षर कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही तीनों की तलाश शुरू हो गई। रामलली रहस्यमय परिस्थिति में अल्लापुर से गायब हो गईं और उनके गनर ईश्वर ने पुलिस को यह सूचना दी।