लखनऊ,20 अगस्त (ए)। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को विधानभवन में खड़े होकर राज्य सरकार को चुनौती दी कि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए। इससे पहले एक नाटकीय घटनाक्रम में वह सुबह विधानसभा के अंदर पहुंच गए और राज्यपाल दीर्घा में बैठ कर सदन की कार्रवाई देखी।