यूपी में 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमित सर्वाधिक 95 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश लखनऊ August 20, 2020August 20, 2020Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 20 अगस्त (एएनएस ) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 95 लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य में इस वायरस से एक दिन में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।