मध्यप्रदेश सरकार ने गृहिणियों से किया 10,000 रुपये की मासिक आमदनी का वादा इंदौर मध्य प्रदेश July 10, 2023July 10, 2023Asia News ServiceSpread the loveइंदौर, 10 जुलाई ए) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर तबके की हर गृहिणी के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी।.