हैदराबाद, 21 अगस्त (ए) तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में आग लगने के हादसे में राहत एवं बचाव दलों ने दो शव बरामद किये है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
जिन दो लोगों के शव बरामद किये गये हैं, वे सहायक अभियंता हैं।
नगर कुर्नूल के जिलाधिकारी एल शरमन ने बताया कि सहायक अभियंता सुंदर नायक का शव बरामद किया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने एक अन्य शव की पहचान सहायक अभियंता मोहन कुमार के रूप में की है।
जिलाधिकारी ने ‘ बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान भी राहत अभियान में शामिल हुए है और दमकल की पांच गाड़ियां अभियान में लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि सुरंग से धुआं निकल रहा है और धुएं को हटाने के प्रयास किये जा रहे है।
तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर जमीन के अंदर बने श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में बृहस्पतिवार रात आग लगने से इसमें नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह लोगों को सांस लेने में दिक्कत के बाद स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।