सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद, अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या को लेकर उप्र सरकार को फटकार लगाई राष्ट्रीय August 12, 2023August 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 12 अगस्त (ए) उच्चतम न्यायालय ने 15 अप्रैल को प्रयागराज में लोकसभा के पूर्व सदस्य अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है और कहा है कि इसमें ‘‘किसी की मिलीभगत है’’।.