मपटना,23 अगस्त एएनएस । बिहार सरकार के आदेश पर राज्य में व्यापक पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भारतीय प्रशासिनक सेवा के 2018 बैच के दस अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारी भी बदले गए हैं। कुल 49 अनुमंडलों में नए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) की तैनाती हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने पदस्थापना और तबादले से संबंधित अधिसूचना रविवार को जारी कर दी। एसडीओ के पद पर तैनात वैसे पदाधिकारी जिनका कहीं और तबादला नहीं किया गया उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान के निर्देश दिए गए हैं।