महिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार राष्ट्रीय August 29, 2023August 29, 2023Asia News ServiceSpread the loveरीवा (मप्र), 29 अगस्त (ए) मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग की एक महिला अधिकारी को लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) ने मंगलवार को कथित तौर पर 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।.