बैंक में चोरी में असफल रहे चोर ने क्या लिखकर संदेश छोड़ा ? जानें राष्ट्रीय September 2, 2023September 2, 2023Asia News ServiceSpread the loveकरीमनगर (तेलंगाना) दो सितंबर (ए) तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक बैंक शाखा में चोरी में असफल रहे चोर ने सुरक्षा उपायों की सराहना करते हुए एक संदेश छोड़ा और साथ ही उसकी तलाश नहीं करने की अपील की। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।.