गोंडा (उप्र) 15 सितंबर (ए) गोंडा जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने शुक्रवार को बिजली विभाग के एक अवर अभियंता (जेई) को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से कथित रिश्वत में लिए गए दस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।.
एसीओ के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे चौहान गांव निवासी वादी सत्यराम यादव ने 28 जुलाई 2023 को अपने भाई तुलाराम यादव के नाम सिंचाई के लिए दो किलोवाट के बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
उन्होंने बताया कि इसका मौके पर जाकर सत्यापन मेहनौन विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता संतोष कुमार को करना था।
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया आवेदक ने कई बार फोन से व कार्यालय पर मिलकर कुमार से सत्यापन करने का अनुरोध किया, किन्तु उन्होंने आवेदन पत्र का सत्यापन कर उच्चाधिकारियां को अग्रसारित नहीं किया।
सिंह ने बताया कि बाद में कुमार ने सत्यापन रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के एवज में दस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे। उन्होंने बताया कि आवेदक ने इसकी शिकायत एसीओ में किया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।