शिमला/हमीरपुर, आठ अक्टूबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि अपने ‘‘भ्रष्टाचार’’ को छिपाने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने अपना नाम बदल लिया है और उन्होंने कांग्रेस के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा है कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह जीत दर्ज करेगी।