अदालत ने राजामहेंद्रवरम कारागार में चंद्रबाबू नायडू के लिए एसी लगाने की अनुमति दी राष्ट्रीय October 15, 2023October 15, 2023Asia News ServiceSpread the loveअमरावती, 14 अक्टूबर (ए) आंध्र प्रदेश के अमरावती की एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में वातानुकूलन (एसी) सुविधा की अनुमति दे दी है।.