छतरपुर, (मप्र) 27 अगस्त (ए) मध्यप्रदेश में छतरपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर चांदला थाना क्षेत्र के भगौरा गाँव में भारी बारिश के कारण बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात एक मकान ढह जाने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी जबकि एक अन्य बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये।