पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की, ‘मुंहतोड़’ जवाब दे रहा है बीएसएफ राष्ट्रीय October 26, 2023October 26, 2023Asia News ServiceSpread the loveजम्मू/नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (ए) पाकिस्तान रेंजर्स ने बृहस्पतिवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। यह जानकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।.