कोलकाता, सात नवंबर (ए) पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होगा और सात दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।.
बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ब्यौरे को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई जाएगी।सदन के एजेंडे पर विचार-विमर्श के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलायी जायेगी ।सदन के एजेंडे पर विचार-विमर्श के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलायी जायेगी ।
विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, सत्र के दौरान कुछ विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, ‘‘कई विधेयक पेश किए जाने की तैयारी है, हालांकि अन्य बातें कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान तय की जाएंगी।’